[ad_1]
आगरा। मित्र मिलाप संस्था की ओर से हार्डी बम कांड के क्रांतिकारियों की याद में बुद्धवार को बेलनगंज चौराहा पर होली मिलन समारोह मना रहै है। सोमवार को बेलनगंज के कचौड़ा बाजार स्थित जैन धर्मशाला पर समारोह के पत्रक का विमोचन किया गया।
समारोह के संयोजक व पूर्व पार्षद दीपक खरे ने बताया कि होली मिलन समारोह में पूरे शहर के सभी धर्म, जाति, संप्रदाय, राजनीतिक पार्टियों को नेता, कवि, लेखक, पत्रकार शामिल होते है। एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां देते हैं। समारोह में शहर की पांच हस्तियों व मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
हार्डी बम कांड के क्रांतिकारी स्व.वासुदेव गुप्त (अग्रवाल) के पुत्र वीरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह में जहां काव्य धारा प्रवाहित होगी, साथ है गायिका निशीराज का गायन होगा। वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल जैन व उमाशंकर मिश्रा के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही शहर के स्लम स्टार (झुग्गी झोंपड़ी के बच्चों) द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। स्वतंत्रता सेनानी रोशन लाल करुणेश के पुत्र आदर्श नंदन गुप्ता और संजय गुप्ता ने बताया कि स्वाधीनता आंदोलन के क्रांतिकारियों को सामूहिक रूप से स्मरण करने से समारोह का महत्व बढ़ गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश मित्तल, राजकुमार खंडेलवाल, नंदन श्रोत्रिय, सुधीर उपाध्याय, पार्षद अनुराग चतुर्वेदी, प्रमोद अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सचिन, नवीन अग्रवाल, प्रवीन आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link