[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 23 Oct 2023 12:22 AM IST
पटियाली। तीतरों को लड़ाकर दाव खेलने वाले 12 तीतरबाजों से बरामद किए 20 तीतर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर वन विभाग को सौंपने की कार्रवाई की है। वन विभाग के द्वारा तीतर जंगल में छोड़े जाएंगे।
पटियाली पुलिस ने मोहल्ला चौक में मोहम्मद आरिफ के मकान में तीतरों को लड़ाकर दाव खेलने के मामले का खुलासा करते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने 12 तीतरबाजों को गिरफ्तार किया और तीतर के अलावा 19 हजार रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस के द्वारा बरामद किए गए तीतर पिजंड़ों में कैद कोतवाली में ही रखे थे। कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि न्यायालय से तीतर वन विभाग को सौंपने की परमीशन ली गई उसके बाद यह तीतर वन विभाग को सौंपे गए हैं। वन विभाग के द्वारा इन तीतरों को जंगल में छोड़ा जाएगा। वन रेंजर यतीन सिंह के निर्देश पर वन दरोगा महिपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह, वन रक्षक पंकज कुमार ने कोतवाली पहुंचकर तीतरों को दाना खिलाया और पानी पिलाया। वन विभाग की टीम आज तीतरों को जंगल में जोड़ेगी।
[ad_2]
Source link