[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 05 Jun 2023 12:59 AM IST
कासगंज। कोर्ट के आदेश पर साेरोंजी पुलिस ने महिला से लूट लज्जा भंग करने के पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोरोंजी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला 18 दिसंबर 2022 को अपने घर पर बैठी हुई थी। तभी गांव की निवासी गीता, ममता, बादशाह, एवं गड़िया सनौडी गांव निवासी ग्रीश व दुर्वीन लाठी डंडा लेकर उसके घर में घुस आए। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसे गालह देने लगे। साथ ही उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर कुंडल आदि छीन ले गए। पीड़िता के अनुसार आरोपीगण बक्से में रखी 5 हजार रुपये की नकदी भी निकाल कर ले गए। विरोध करने पर उसके बाल जमीन पर खींच उसकी लज्जा भंग किए। घर में तोड़फोड़ भी की गई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उच्चाधिकारियों से शिकायत का भी कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद पीड़िता ने न्याय पाने के लिए कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
[ad_2]
Source link