[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में कोरोना से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए 1746 बेड तैयार किए गए हैं। इनमें से 344 बेड आईसीयू के हैं और 1402 सामान्य वार्ड में हैं। कोविड अस्पताल में इलाज के इंतजाम परखने के लिए मंगलवार को मॉकड्रिल होगी। बता दें कि शहर में एक नया मरीज मिल चुका है। यह चीन से वापस आया था।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, बरौली अहीर, खंदौली, सैंया और बरहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कोविड वार्ड बनाए हैं। इन पर चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ भी अलग से तैनाती की है। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद सरकारी अस्पतालों में कोविड के इंतजाम की परख के लिए मॉकड्रिल की जाएगी। इसमें खासतौर से कोविड आईसीयू की तैयारियों पर जोर रहेगा। इसमें वेंटिलेटर-ऑक्सीजन प्लांट संचालन के अलावा इलाज की व्यवस्थाओं का आकलन होगा।
इंतजाम परखने के लिए प्रभारी नियुक्त
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड इंतजाम परखने के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं। सुबह 10 बजे से मॉकड्रिल शुरू होगी। इसका असल मकसद संक्रमित मरीज को तत्काल चिकित्सा सेवा देने के लिए किया जा रहा है। इससे मरीज को कम से कम समय में इलाज मिल सके। ब्यूरो
वैक्सीन की 75.98 लाख डोज लगीं
जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की 75.98 लाख डोज लग चुकी हैं। इसमें 12 से 14 साल तक के 3.21 लाख, 15 से 17 साल के 5.42 लाख, 18 से 44 साल के 46.21 लाख, 45 से 60 साल 13.41 लाख और 60 साल से अधिक आय के 7.73 लाख डोज लगी हैं।
[ad_2]
Source link