[ad_1]
एंटीजन टेस्टिंंग किट से कोरोना की जांच करवाते बुजुर्ग (फाइल फोटो)
– फोटो : परीक्षित निर्भय
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना के नए वैरिएंट ने देश में पैर पसारना शुरू कर दिए हैं, वहीं आगरा में कोरोना की जांच के लिए पर्याप्त किट ही नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास महज 2.5 हजार एंटीजन किट ही उपलब्ध हैं। इसका इस्तेमाल नसबंदी आदि के ऑपरेशन के समय मरीजों की जांच में किया जा रहा है।
नहीं बढ़ पा रहा जांचों का अनुपात
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर ही कराया जा रहा है। शासन के निर्देश पर केंद्र तो बढ़ गए हैं, लेकिन जांचें उस अनुपात में नहीं बढ़ पाई हैं। जांचों की संख्या अभी 1000 से कम ही है। एंटीजन की जांच में दस मिनट के अंदर मरीजों को पता चल जाता है कि वह कोरोना संक्रमित हैं या नहीं। आधिकारिक तौर पर पुष्टि के लिए आरटीपीसार की जांच की जाती है।
जल्द मिल सकती हैं किट
एंटीजन में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज खुद को लोगों से अलग कर लेते हैं। घरवालों से सामाजिक दूरी बना लेते हैं। आरटीपीसीआर की रिपोर्ट मरीजों को एक-दो दिन बाद मिल पाती है। इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि इस समय जिले में एंटीजन जांच के लिए किट कम हैं। उम्मीद है कि जल्द किट उपलब्ध हो जाएंगी। इसके बाद कोरोना की जांचों की संख्या बढ़ जाएगी। आरटीपीसीआर की जांच सीमित संख्या में ही की जा सकती है।
[ad_2]
Source link