[ad_1]
मैनपुरी। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। शहर निवासी एक महिला और पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों लखनऊ में उपचार लेने गए थे। संक्रमित मिलने के बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। अप्रैल की शुरूआत से ही जिले में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी थी। जिसकी रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। 31 मार्च की रात आई रिपोर्ट में तीन कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या बढ़ती गई। शहर के मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी एक महिला जिसे हार्ट की समस्या थी लखनऊ में उपचार के लिए गई हुई थीं। यहां जांच कराई गई तो वे कोरोना संक्रमित मिलीं। इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया है।
शहर के स्टेशन रोड निवासी एक 50 वर्षीय पुरुष लखनऊ में हृदय संबंधी बीमारी का उपचार कराने पहुंचा था वहां वहीं जांच में वह कारोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद उसे होम आइसोलेट किया गया है। लखनऊ से जानकारी सीएमओ कार्यालय पहुंची तो जिले के स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया। दोनों ही मरीजों को होम आइसोलेट करने के साथ देखभाल शुरू कर दी गई है। सीएमओ ने क्षेत्रीय चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना संक्रमितों की देखभाल कर प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
20 दिनों में 17 लोग मिल चके हैं कोरोना संक्रमित
जिले में कोरोना संक्रमण की बात करें तो पिछले 20 दिन में प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 17 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की पहल के चलते अब तक नौ लोग ठीक हो चुके हैं जबकि आठ सक्रिय मामले वर्तमान में हैं। इनकी स्वास्थ्य विभाग निगरानी कर रहा है।
ये लक्षण दिखें तो अवश्य कराएं जांच
– तीन से अधिक दिनों तक सर्दी जुकाम की हो दिक्कत
– चार से अधिक दिनों तक बुखार आना
– गले में जलन या खराश होना
– तीन दिन से अधिक समय तक खांसी आना
– सांस लेने में तकलीफ होना
– नाक बहना
बचाव के उपाय
– मास्क लगाएं
– भीड़ में जाने से बचाव करें
– हाथों को साबुन पानी या सेनेटाइजर से साफ करते रहें
– कोविड के लक्षण दिखने पर अपनी जांच कराएं
अप्रैल में अब तक कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 9 लोग ठीक हो चुके हैं वर्तमान में मात्र आठ सक्रिय केस हैं जो भी शीघ्र निगेटिव होंगे। जो दो नए मामले आएं हैं उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।
-डॉ. पीपी सिंह सीएमओ
[ad_2]
Source link