[ad_1]
कासगंज। जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। शुक्रवार को संक्रमित निकले पांच मरीजों एवं उनके परिजनों को आवश्यक दवाएं प्रदान की गई। इसी के साथ ही संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया। शनिवार को कोराना का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
जिले में अब तक 7 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से पांच कासगंज में एवं 2 सहावर क्षेत्र में हैं। कासगंज में मामले आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना से प्रभावित बड्डू नगर इलाके में लगातार सैंपलिंग कर रही है। इस इलाके में सामने आए दो नए मामले के बाद टीम ने दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेट किया। वहीं संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगो के कोरोना के सैंपल लिए।
सहावर क्षेत्र के ग्राम कालुआ नगला व अभुपुरा में निकले एक एक संक्रमित के घरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। टीम ने दोनों को होम आइसोलेट करने के साथ ही परिवार एवं संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए। इसके साथ ही विभाग ने अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना के सैंपल लिए।
कुल 690 सैंपल लिए गए। जिसमें से 362 एंटीजन जांच की गई। जिसमें कोई संक्रमित नहीं निकला। 328 लोगों के आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए। इन सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।
जिले में कोरोना के मामले आने के बाद जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। सभी लोग कोरोना से बचने के लिए गाइड लाइन का पालन करें। डाॅ. अवध किशोर प्रसाद, सीएमओ
[ad_2]
Source link