[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने होटल संचालकों को नोटिस भेजा है। होटल में ठहरने वाले विदेशी पर्यटकों की जानकारी विभाग को प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी विदेश यात्रा करने वालों की सूची मांगी गई है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. नंदन सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 650 गेस्ट हाउस और होटल संचालकों को नोटिस दिए हैं। इसमें कहा है कि होटल में ठहरने वाले विदेशी पर्यटक की जानकारी दें। खासतौर से चीन व जापान से आने वाले पर्यटकों को प्राथमिकता में रखें। इन्हें व्हाट्सएप नंबर भी दिया गया है।
सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पर्यटक की स्क्रीनिंग करेगी और जांच के लिए नमूना लेगी। डीएम के जरिये एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी विदेशी पर्यटक या फिर विदेशों से यात्रा करके लौटने वाले लोगों की सूची मांगी गई है। इससे उनका नाम, पता मालूम होने पर उनकी भी स्क्रीनिंग और नमूने लेकर जांच की जा सकेगी।
[ad_2]
Source link