[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। कोरोना के खतरे को देख शासन ने अलर्ट जारी किया है, लेकिन जिले में 18 साल से ऊपर के दोनों डोज लगवा चुके लोगों में 606482 लोग बूस्टर डोज लगवाने से वंचित हैं। वहीं 128799 लोगों को दूसरी डोज नहीं लगी है। जबकि जिले में लगभग डेढ़ माह पहले ही टीकाकरण अभियान पूरी तरह से बंद हो चुका है। टीके की डोज से वंचित लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। जिले में कोरोना से 4997 लोग संक्रमित हो चुके है। 55 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अन्य जिलों में यहां के 77 लोगों की मौत हुई है।
जिले में 14 अप्रैल 2020 को कोरोना ने दस्तक दिया। जिससे लोगों में खौफ पैदा हो गया। कोरोना की वैक्सीन इजाद हो जाने पर 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर को टीके लगाने शुरू किए गए। इसके बाद बुजुर्गों, 18 साल से ऊपर के लोगों फिर 15 से 15 साल के किशोरों एवं 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया। वहीं शासन की ओर से 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए बूस्टर डोज की व्यवस्था की गई। शुरू में तो लोग उत्साह के साथ कोरोना का टीका लगवाते रहे। जैसे जैसे कोराना का खतरा कम होता चला गया, लोग भी लापरवाह होने लगे। पहली डोज तो सभी लोगों ने लगवा ली, लेकिन दूसरी डोज व बूस्टर डोज लगवाने में लोगों की लापरवाही सामने आने लगी। पहली डोज लगवा चुके लोगों में से 128799 लोगों ने अपनी दूसरी डोज नहीं लगवाई तो, वहीं 18 साल से ऊपर की आयु के जिन लोगों को दो डोज लग चुकी हैं उनमें से 475513 लोगों ने अपनी बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। जबकि शासन से लगभग डेढ माह से वैक्सीन की सप्लाई नहीं दी गई है, जिससे अभियान पूरी तरह से ठप हो चुका है। अब कोराना का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। जिससे कोरोना के टीके पर फिर से जोर दिया जा रहा है, लेकिन जिले में वैक्सीन की सप्लाई न आने से वंचित लोगों के टीका लगने पर संशय पैदा हो गया है, जिससे ऐसे लोग चिंतित हो गई है।
कोरोना टीकाकरण एक नजर में
आयु वर्ग – पहली डोज – दूसरी डोज
12 से 14 वर्ष -64008 -60054
15 से 17 वर्ष 106558 -96146
18 प्लस- 1060963 -946530
18 प्लस बूस्टर डोज – 340048
शासन से वैक्सीन की सप्लाई अब नहीं दी जा रही है, जिससे अभियान इस समय बंद चल रहा है। यदि शासन से सप्लाई मिलती है तो टीकाकरण फिर से शुरू किया जाएगा। डा. अंजुश, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
कासगंज। कोरोना के खतरे को देख शासन ने अलर्ट जारी किया है, लेकिन जिले में 18 साल से ऊपर के दोनों डोज लगवा चुके लोगों में 606482 लोग बूस्टर डोज लगवाने से वंचित हैं। वहीं 128799 लोगों को दूसरी डोज नहीं लगी है। जबकि जिले में लगभग डेढ़ माह पहले ही टीकाकरण अभियान पूरी तरह से बंद हो चुका है। टीके की डोज से वंचित लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। जिले में कोरोना से 4997 लोग संक्रमित हो चुके है। 55 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अन्य जिलों में यहां के 77 लोगों की मौत हुई है।
जिले में 14 अप्रैल 2020 को कोरोना ने दस्तक दिया। जिससे लोगों में खौफ पैदा हो गया। कोरोना की वैक्सीन इजाद हो जाने पर 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर को टीके लगाने शुरू किए गए। इसके बाद बुजुर्गों, 18 साल से ऊपर के लोगों फिर 15 से 15 साल के किशोरों एवं 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया। वहीं शासन की ओर से 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए बूस्टर डोज की व्यवस्था की गई। शुरू में तो लोग उत्साह के साथ कोरोना का टीका लगवाते रहे। जैसे जैसे कोराना का खतरा कम होता चला गया, लोग भी लापरवाह होने लगे। पहली डोज तो सभी लोगों ने लगवा ली, लेकिन दूसरी डोज व बूस्टर डोज लगवाने में लोगों की लापरवाही सामने आने लगी। पहली डोज लगवा चुके लोगों में से 128799 लोगों ने अपनी दूसरी डोज नहीं लगवाई तो, वहीं 18 साल से ऊपर की आयु के जिन लोगों को दो डोज लग चुकी हैं उनमें से 475513 लोगों ने अपनी बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। जबकि शासन से लगभग डेढ माह से वैक्सीन की सप्लाई नहीं दी गई है, जिससे अभियान पूरी तरह से ठप हो चुका है। अब कोराना का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। जिससे कोरोना के टीके पर फिर से जोर दिया जा रहा है, लेकिन जिले में वैक्सीन की सप्लाई न आने से वंचित लोगों के टीका लगने पर संशय पैदा हो गया है, जिससे ऐसे लोग चिंतित हो गई है।
कोरोना टीकाकरण एक नजर में
आयु वर्ग – पहली डोज – दूसरी डोज
12 से 14 वर्ष -64008 -60054
15 से 17 वर्ष 106558 -96146
18 प्लस- 1060963 -946530
18 प्लस बूस्टर डोज – 340048
शासन से वैक्सीन की सप्लाई अब नहीं दी जा रही है, जिससे अभियान इस समय बंद चल रहा है। यदि शासन से सप्लाई मिलती है तो टीकाकरण फिर से शुरू किया जाएगा। डा. अंजुश, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
[ad_2]
Source link