[ad_1]
कासगंज। कोच्चि केडी की टीम ने दिल्ली में आयोजित प्रो पंजा लीग जीतकर इतिहास रच दिया। टीम ने हैदराबाद की टीम को हरा दिया। इस जीत से खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड गई।
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम के डी जाधव महाकक्ष बॉलीवुड अभिनेता प्रवीण डबास एवं प्रीति झंगियानी के नेतृत्व में 18 दिवसीय प्रो पंजा लीग का आयोजन किया गया। इस लीग मुकाबले में आसिफ अहमद की कोच्चि केडी टीम का फाइनल मुकाबला किराक हैदराबाद टीम के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में कोच्चि केडी एवं किराक हैदराबाद की टीम को 17-17 अंक मिले। मुकाबला बराबर होने पर टाई राउंड किया गया। जिसमें कोच्चि केडी टीम ने किराक हैदराबाद टीम को 4-1 से पराजित कर दिया और चैम्पियन का खिताब हासिल किया।
कोच्चि केडी टीम मैनेजर रोशित एटियदत्त , टीम कोच पोलिश चेक मैक्सिम एवं कप्तान मुजाहिद सायडू के नेतृत्व में आसिफ अहमद की टीम ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। विशिष्ट अतिथि बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला, लीग कमिश्नर डॉ श्रीकांत वारंकर, तकनीकी निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन, लक्ष्मण भंडारी एवं जोजी एलुरु स्पोर्ट्स स्टैटिसटिशियन टीम अक्षांश कुलश्रेष्ठ, अभय गुप्ता, मधुर अग्रवाल, मीडिया टीम प्रक्ष सिंह जादौन, मोहितांश कुमार मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link