[ad_1]
मैनपुरी। शहर के नगला रते में कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ आरोपी युवकों ने अभद्रता की। पीडि़ता की मां जब बेटियों के साथ आरोपी के घर शिकायत करने गई तो उनकी पिटाई की गई। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के नगला रते निवासी शिवानी एक जुलाई को कोचिंग से घर लौगट रही थी। तभी रास्ते में हरदौल आश्रम के पास सुमित, वीरू और मोदी ने रोक लिया। आरोपी छात्रा के साथ अभद्रता करने लगा। किसी तरह से छात्रा घर पर पहुंची और मां को सारी घटना की जानकारी दी। मां श्रीदेवी शिवानी और दूसरी पुत्री कीर्ति को साथ लेकर शिकायत करने गई तो आरोपियों के घर वाले अमित, अर्जुन ने पीटना शुरू कर दिया। बचाने आए पुत्र गोविंद की भी पिटाई की गई। आरोपियोंं ने जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना के बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link