[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 04 Dec 2023 12:21 AM IST
कासगंज। कृषि विभाग किसानों को खेती किसानी में उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए पोर्टल खोला है। अनुदान पाने के लिए किसान 14 दिसंबर रात्रि 12 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस बार ई लॉटरी सिस्टम से अनुदान पर कृषि यंत्र प्रदान किए जाएंगे। अनुदान की धनराशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी। कृषि विभाग के द्वारा लेवलर, कल्टीवेटर, मल्टी क्रॉप थ्रेसर, मिनी फ्लोर, सोलर ड्रायर सहित अन्य उपकरणों के साथ छोटे गोदाम के निर्माण पाने के लिए आवेदन पोर्टल पर कर सकते हैं। पोर्टल पर किसानों को आवेदन करते समय टोकन जनरेट करना होगा। ओटीपी प्राप्त होने के बाद ही किसान आवेदन कर सकेंगे। जिसके बाद जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लॉटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि पोर्टल पर निर्धारित तिथि के बाद आवेदन मान्य नहीं होगा। ई-लॉटरी से चयनित न होने पर किसानों की जमानत धनराशि वापस कर दी जाएगी।
[ad_2]
Source link