[ad_1]
सहावर। थाना क्षेत्र की युवती के खाते से साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये उड़ा दिए। ठगों ने युवती को कोरियर कैसिंल करने के लिए लिंक भेजा था। युवती की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
साइबर ठगी की शिकार प्रियांशी गुप्ता मोरी मोहल्ले की रहने वाली है। उसका केनरा बैंक में बचत खाता है। शुक्रवार शाम को उसके फोन पर एक कॉल आई कि उसका कोरियर आया है। जब उसने कहा कि उसके द्वारा कोई कोरियर नहीं मंगाया गया है, तो इस पर कॉल करने वाले ने कहा कि कारियर कैसिंलेशन का लिंक भेज रहे हैं। जिसको भरकर पूर्ण करना है। प्रियांशी ने दिए गए लिंक पर सभी डिटेल्स भर दिए। जैैसे ही प्रक्रिया पूरी कर उसने उसे बंद किया उसके खाते से 50 हजार रुपये निकल जाने का मेसेज मोबाइल पर आया। जिसे देखकर वह हैरान रह गई। उसने ठगी किए जाने की तहरीर पुलिस को दी है।
मामले की तहरीर मिली हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं। किसी अनजान के द्वारा दिए गए लिंक को डाउनलोड न करें। नेट बैकिंग के दौरान सावधानी बरतें और पासवर्ड व अन्य जानकारी किसी को न बताएं। सिद्धार्थ तोमर, थाना प्रभारी सहावर।
[ad_2]
Source link