[ad_1]
किशनी। भारतीय किसान यूनियन (किसान) की रविवार को जिलाध्यक्ष के आवास पर बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसान किसी भी दल का खुला समर्थन नहीं करेंगे। जिस प्रत्याशी का घोषणापत्र अच्छा होगा उसी का साथ देंगे।
जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध दुबे ने कहा कि चुनाव सिर पर हैं। अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने अपने एजेंडे की घोषणा नहीं की है। नगर पंचायत में बनाए गए सात बरातघरों में सिर्फ एक का काम पूरा हुआ है। शेष खंडहर हो रहे हंै। गलियों में अंधेरा है तथा गंदगी है। गोशाला में गायों की दुर्दशा है। सार्वजनिक शौचालय गंदे हैं। हरीसिंगपुर में गंदा पानी निकालने के लिये नाला नहीं बना है।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को सिर्फ वोट चाहिए। जनता की सुविधाओं की किसी को चिंता नहीं है। मतदान हमारा अधिकार है इसलिए मतदान अवश्य करें पर सोच समझ कर। जिस प्रत्याशी का घोषणापत्र सबसे अच्छा होगा उसी प्रत्याशी को किसान वोट करेगा। प्रदेश सचिव विनोद यादव, अतुल पाठक, महेश शाक्य, प्रताप शाक्य, निगम चौहान, शैलू चौहान, सोनू दुबे, उमाकांत पांडेय, शिबानू पांडेय, नीरज यादव, अरविंद मिश्रा मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link