[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 30 Nov 2023 11:59 PM IST
मैनपुरी। एलाऊ थाना क्षेत्र के म्योरा चक अबदुल्लापुर गांव निवासी एक किसान ने फंदा लगाकर जान दे दी। बृहस्पतिवार की सुबह किसान का शव पेड़ पर लटका मिला। घटना की जानकारी होते ही किसान के घर में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव म्योरा चक अब्दुल्लापुर निवासी किसान लाल बहादुर पाल (72) बुधवार की रात खाना खाने के बाद बरामदे में चारपाई पर सो गए थे। बृहस्पतिवार की सुबह जब परिजन जागे तो देखा कि लाल बहादुर चारपाई पर नहीं हैं। जब घर के पीछे पशुओं के लिए बने घेरे में जाकर देखा तो किसान का शव शहतूत के पेड़ से लटका था। किसान का शव देख परिवार में चीख पुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वृद्ध किसान का शव पेड़ से उतरवाने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किसान ने खुदकुशी क्यों कि इसको लेकर परिजन कोई जानकारी नहीं दे सके। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। साथ ही आत्म हत्या के कारणों को तलाशने में जुटी थी।
[ad_2]
Source link