[ad_1]
तिकोनिया पार्क में बैठक के दौरान मौजूद किसान नेता।
– फोटो : MAINPURI
मैनपुरी। भारतीय किसान यूनियन की बैठक शनिवार को कलक्ट्रेट के तिकोनिया पार्क में हुई। प्रदेश सचिव तिलक सिंह ने किसान समस्याओं पर चर्चा की। बैठक के बाद किसान समस्याओं के समाधान के लिए डीएम को ज्ञापन दिया गया।
प्रदेश सचिव ने कहा कि खेतों में बेसहारा गोवंशों के साथ ही जंगली शूकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों के बकाए में नलकूप के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विद्युत विभाग दबाव बनाकर किसानों के निजी नलकूपों पर मीटर लगा रहा है। तहसीलों में नामांतरण और संशोधन में किसानों को परेशान किया जा रहा है। केसीसी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की किस्त जबरन काटी जा रही है। खाद की भी कालाबाजारी हो रही है।
किसानों की समस्याओं का समाधान के लिए प्रदेश सचिव के नेतृत्व में किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राजा ठाकुर, ओमकार सिंह, भूपसिंह, घनश्याम, गणेश शाक्य, रतीराम, बेंचेलाल, अवधेश, महेंद्र सिंह, शीतल सिंह, वीरेंद्र, राशिद अली, सुनील, वाजिद, शिवराम सिंह, राधेश्याम मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link