[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 25 Mar 2023 12:00 AM IST
कासगंज। सिढ़पुरा क्षेत्र के एक गांव से बुधवार को घर की छत पर सो रही किशोरी को अगवा कर लिया गया। मामले में पिता ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक ने किशोरी को शीघ्र बरामद करने का आदेश थाना प्रभारी को दिया है।
परिजनों के अनुसार किशोरी अपने घर की छत पर सो रही थी। परिजन रात में जब उठे तो वह लापता थी। परिजनों ने उसकी तलाश की। इस दौरान पता चला कि गांव निवासी सुमित, राजकुमार, विमला देवी, नितिन व राजवीर किशोरी को किसी बहाने नीचे बुलाए और अगवा कर ले गए हैं। पिता ने पुलिस को किशोरी के अगवा किए जाने की जानकारी थाना पहुंचकर दी। पिता के द्वारा आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के अधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेकर किशोरी की बरामदगी के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया।
थाना प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस सर्विलांस की भी मदद ले रही है। शीघ्र ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link