[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 15 Jun 2023 12:10 AM IST
कासगंज। शहर के एक मोहल्ले से किशोरी को अगवा किए जाने के मामले में पीड़ित पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें एक युवक को नामजद किया गया है। एसपी ने थाना प्रभारी को किशोरी को शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिए हैं। शहर के एक मोहल्ले से बीते 2 जून की दोपहर एक किशोरी लापता हो गई। तलाश के दौरान पिता को जानकारी हुई कि किशोरी को ललित निवासी मगथरा अगवा करके अपने साथ ले गया है। पीड़ित पिता ने इस घटना से पुलिस को अवगत कराया। साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ललित के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है। इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए किशोरी की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिया। कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह ने बताया कि पुलिस किशोरी की तलाश की जा रही। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। शीघ्र ही किशोरी को बरामद कर पुलिस उसका कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज कराएगी।
[ad_2]
Source link