[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 19 Jul 2023 10:59 PM IST
कासगंज। ढोलना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को अगवा किए जाने के मामले में किशोरी के भाई ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र बरामदगी के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया है।
11 जुलाई की सुबह किशोरी पढ़ने के लिए गई हुई थी। जो देर शाम अपने घर वापस नहीं आई। इस पर परिजन को काफी चिंता हुई। परिजन ने उसकी तलाश शुरु कर दी। तलाश करने के दौरान भाई को जानकारी हुई कि संजय और विपिन निवासी ढोलना उसे अगवा कर ले गए हैं। किशोरी के भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी पुलिस को दी। भाई ने दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस अधीक्षक ने किशोरी की बरामदगी के लिए ढोलना के थाना प्रभारी को निर्देश दिए है। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। किशोरी के बरामदगी के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है। शीघ्र ही बरामद कर न्यायालय के समक्ष बयान कराए जाएंगे।
[ad_2]
Source link