[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 22 Apr 2023 12:56 AM IST
कासगंज। ढोलना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को अगवा किए जाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र किशोरी की बरामदगी के निर्देश दिए हैं। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है। क्षेत्र के एक गांव से किशोरी के परिजन 14 अप्रैल को खेत पर गए थे। किशोरी घर पर अकेली थी। परिजन जब खेत से वापस आए तो किशोरी घर से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी। तलाश के दौरान पिता को जानकारी हुई कि गांव के ही चंद्रभान, पुष्पेंद्र, धर्मवीर एवं हरिओम उनकी पुत्री को अगवा कर ले गए हैं। किशोरी के पिता ने थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं चारों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता लेते हुए किशोरी की बरामदगी के निर्देश दिए। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि सर्विलांस की मदद लेकर किशोरी की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही पुलिस किशोरी को बरामद कर लेगी।
[ad_2]
Source link