[ad_1]
कासगंज। क्षेत्र के एक गांव से शौच के लिए गई एक किशोरी को अगवा किए जाने के मामले में किशोरी के पिता ने गांव के ही दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सर्विलांस की मदद से किशोरी की तलाश में जुटी है।
एक गांव से चार जनवरी की सुबह एक किशोरी शौच के लिए खेतों की ओर गई थी, लेकिन वह वापस नहीं आई। परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने उसकी तलाश शुरु कर दी। तलाश के दौरान जानकारी हुई कि गांव का ही विजयपाल व अनिल उसे अगवा कर ले गया है। किशोरी के पिता ने आरोपियों की परिजनों से किशोरी को वापस करने की बात कही, लेकिन परिजनों ने किशोरी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। किशोरी के पिता ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल प्रभारी वीपी गिरि ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सर्विलांस की मदद ली जा रही है। शीघ्र ही उसे बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
[ad_2]
Source link