[ad_1]
सिढ़पुरा। कस्बा के पटियाली तिराहा स्थित किराने की दुकान में शनिवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस व आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई।
कस्बा के गांव मधुपुरा निवासी सत्यप्रकाश उपाध्याय की सिढ़पुरा में पटियाली तिराहे पर बी स्योर सैनिक कैंटीन योजना से संचालित किराना की दुकान है। जिसमें देर रात आग लग गई। दुकान के पास रहने वाले लोगों ने आग लगते देखा, तो दुकानदार को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से आग बुझाई। लेकिन जब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई।
प्रोपराइटर सत्यप्रकाश ने बताया कि दुकान में लगभग पांच लाख रुपये का सामना रखा था। जिसे हाल ही में लाया था। जो इस आग लगने से जलकर राख हो गया है। फायर ब्रिगेड ने आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया है।
[ad_2]
Source link