[ad_1]
सगंज। जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले रोगियों की जांच करने के लिए हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गईं हैं। अभी तक जिले में केवल दो हेल्थ एटीएम मशीनें कार्य कर रही हैं। एक मशीन शहर के चिकित्सालय में संचालित है तो दूसरी मशीन सिढ़पुरा के स्वास्थ्य केंद्र पर इन दोनों केंद्रों पर प्रतिदिन 70 से 80 मरीजों की जांच की जा रही है। कासगंज और सिढ़पुरा में हेल्थ एटीएम पिछले वर्ष स्थापित किए गए थे। यह दोनों हेल्थ एटीएम कलावती आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ. नवीन गौड़ के द्वारा जिला प्रशासन की पहल पर प्रदान किए गए। यह दोनों हेल्थ एटीएम पिछले वर्ष से ही संचालित हो रहे हैं, जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है। इसके अलावा कासगंज, अमांपुर एवं पटियाली के विधायकों ने विधायक निधि से दो-दो हेल्थ एटीएम लगवाने के लिए धन स्वीकृत कर दिया। धन की स्वीकृति के बाद यह हैल्थ एटीएम स्थापित कर दिए गए हैं। इन 6 हैल्थ एटीएम में एक कासगंज, एक सोरोंजी, अमांपुर, सहावर, गंजडुंडवारा और पटियाली में स्थापित किए जाएंगे, लेकिन हैल्थ एटीएम के इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इन 6 स्थानों पर हैल्थ एटीएम से परीक्षण का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिससे मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा। बताया गया कि स्थापित मशीनों का माननीयों के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। आचार संहिता के कारण यह उद्घाटन के कार्यक्रम फिक्स नहीं हो पा रहे।हेल्थ एटीएम से 36 प्रकार की होती हैं जांचे
कासगंज। हैल्थ एटीएम मशीन से ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन लेवल, वजन, लंबाई, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फेट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट आदि के अलावा ग्लूकोज, हिमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, डेंगू, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टायफाइड, एचआईवी, ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी समेत 50 से अधिक जांचें होती हैं।
वर्जन-
– जिले में विधायक निधि से 6 हेल्थ एटीएम इंस्टॉल कराए गए हैं। इससे पहले दो कासगंज और सिढ़पुरा में संचालित हैं। शीघ्र ही अन्य हैल्थ एटीएम संचालित होंगे- डॉ. अवध किशोर, सीएमओ।
[ad_2]
Source link