[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 29 May 2023 12:01 AM IST
सहावर (कासगंज)। चाड़ी मार्ग पुलिया के निकट टेंपो और कार आमने-सामने से टकरा गई। हादसे में टेंपो सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव म्यांसुर निवासी जगदेवी (60) की बेटी रचना का मायके मे ही कुछ दिन पहले ऑपरेशन हुआ था। रविवार दोपहर को जगदेवी टेंपो पर सवार होकर वह अपने परिजन के साथ कासगंज की एक क्लीनिक जा रही थी। जब टेंपो चांड़ी मार्ग पुलिया पर पहुंचा तो सामने से कार की टक्कर हो गई। हादसे में जगदेवी की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि हादसे में उसकी बहन सीमा, टेंपो चालक रमेश एवं सनी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि कार चालक को हिरासत में ले लिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link