[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 21 Jun 2023 12:21 AM IST
सहावर(कासगंज)। थाना क्षेत्र के धनसिंहपुर और म्यांसुर गांव के बीच बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर कार लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में चालक की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के बीच रिपोर्ट दर्ज किया है। एसपी ने घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस की ये टीमें लुटेरों की तलाश कर रही हैं। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। सोमवार को गंगास्नान करने के बहाने दो बदमाशों ने एटा से कार किराए पर बुक किया। कार चालक रामनिवास निवासी भगीपुर कोतवाली नगर एटा कार चलाकर दोनों को लेकर सहावर पहुंचा। चालक के अनुसार बदमाशों ने पहले गंगा स्नान किया, इसके बाद नगरिया पहुंचकर दोनों ने शराब पी और वहां से धनसिंहपुर गांव चलने के लिए चालक को बोला। बदमाश ने वहां से अपनी पत्नी को साथ लेने की बात कही। इसके बाद बदमाशों ने योजना के अनुसार कार लूट की घटना को अंजाम दे दिया। चालक के हाथ पैर बांध दिए और तमंचे के बल पर कार लूट कर ले गए। चालक की तहरीर पर सहावर कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की। एसपी सौरभ दीक्षित ने घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की है। इसमें सहावर कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया है।
ईको कार लूट के मामले में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। शीघ्र ही वारदात का खुलासा होगा। सौरभ दीक्षित, एसपी।
[ad_2]
Source link