[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Dec 2023 12:25 AM IST
मैनपुरी। शहर के चौहान नगर निवासी एक युवक को नामजद ने फोन करके घर के बाहर बुलाया। बाद में उसे कार में बैठा कर साथ ले गया और फिर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। किसी तरह से भागकर युवक ने अपनी जान बचाई। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के चौहान नगर निवासी शैलेंद्र राठौर ने बताया कि 21 नवंबर को वह अपने घर पर था। तभी शाम के समय अमित भदौरिया करहल रोड बाईपास ने उसे फोन किया। आरोपी ने उसे घर के बाहर सड़क पर आने के लिए कहा। जब वह सड़क पर पहुंचा तो अमित भदौरिया अपने एक साथी के साथ कार में बैठा था। वहां पहुंचने पर अमित ने उससे झगड़ा कर लिया। जब शैलेंद्र राठौर ने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर चाकू से वार कर दिया। उसने हाथ से वार को रोका। इसके बाद भी चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान उसका पर्स भी कहीं गिर गया। जान बचाने के लिए वह गाड़ी से कूद गया और वहां से भाग निकला। उक्त घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की। पीड़ित का पुलिस ने मेडिकल कराया। बुधवार को पुलिस ने जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link