[ad_1]
सहावर। कस्बे के एक मोहल्ले में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने पति पर हत्या करने के लिए गले में फंदा डालने का भी आरोप लगाया। इसके अलावा उसने दो अन्य ससुरालीजनों पर छेड़छाड़ किए जाने का भी आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित चार ससुरालीजनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की है।
दर्ज मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व है। शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज में कार की मांग करने लगे। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने उसका उत्पीड़न भी किया। मायके वालों ने कार देने में असमर्थता जताते हुए काफी समझाया, लेकिन ससुरालीजन नहीं माने। 10 जनवरी को ससुरालीजनों के द्वारा उसकी मारपीट की गई। पति ने उसके गले में फंदा डालकर हत्या किए जाने का प्रयास किया। दो अन्य ससुरालीजनों के द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई। उसकी नंद ने भी उसकी मारपीट की। उसे ससुराल से धमकी देकर बाहर निकाल दिया गया। महिला ने पति सहित चार ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
[ad_2]
Source link