[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Dec 2023 12:25 AM IST
मैनपुरी। दन्नाहार थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व कार की चपेट में आने से घायल हुए युवक की मौत हो गई। भाई की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दन्नाहार थाना क्षेत्र के टिंडौली गांव निवासी रवि यादव ने बुधवार को सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उसने बताया कि बीते 13 नवंबर की रात उसका भाई राजन गांव निवासी अजय प्रताप सिंह के साथ बाइक से शहर जा रहा था। बाइक अजय प्रताप चला रहा था। बाइक जब सिरसागंज रोड पर लालपुर सथिनी के पास पहुंची, तभी मैनपुरी की ओर से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में भाई और अजय प्रताप गंभीर रूप से घायल हुए। इलाज के दौरान उसके भाई राजन की मौत हो गई। पुलिस ने रवि की शिकायत पर कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link