[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 25 Mar 2023 12:12 AM IST
कासगंज। सिढ़पुरा के मेले में पीएसी के जवान की कारबाइन से गोली चलने की घटना में बालक के घायल हुआ। इस मामले में पीएसी के जवान के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। दूसरी तरफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जिस कारबाइन से गोली चली थी उसे कब्जे में ले लिया है।
बृहस्पतिवार की सायं सिढ़पुरा मेले में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पीएसी के जवान हेड कांस्टेबल सुरेंद्र की कारबाइन धक्का लगने से हाथ से छूटकर गिर गई थी। इस दौरान कारबाइन से गोली चनी और मेला देखने आए बालक तुषार 6 पुत्र अभिषेक को जा लगी। घायल बालक पहलोई गांव का निवासी है। पिता अभिषेक ने इस मामले में पीएसी के जवान के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज होने पर पुलिस ने जवान को हिरासत में ले लिया और उसे न्यायालय में पेश किया। इस घटना की सूचना पर जिले भर के पुलिस व प्रशासनिक अफसर घटनास्थल पर पहुंचे थे।
पीएसी के जवान के खिलाफ बालक के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जवान को हिरासत में लेकर पेश किया गया है।- सौरभ दीक्षित, एसपी।
[ad_2]
Source link