[ad_1]
मैनपुरी। थाना दन्नाहार क्षेत्र के भागपुर निवासी युवक की दिल्ली में करंट से मौत हो गई। युवक दिल्ली से कांवड़ लेकर हरिद्वार जा रहा था। गांव में सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के कुछ लोग दिल्ली पहुंच गए। देर शाम तक गांव में शव आने की संभावना जताई जा रही है।
भागपुर निवासी प्रांशू दिवाकर 20 वर्ष दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। वह अपने दोस्तों के साथ बुधवार की शाम कांवड़ लेकर हरिद्वार के लिए डीजे के साथ निकला था। दिल्ली हरिद्वार मार्ग पर एक बिजली के खंभे से झूल रहे तार को रास्ते से हटाने के प्रयास में उसको करंट लग गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रांशू के दोस्तों ने उसके गांव भागपुर में घर वालों को प्रांशू की करंट से मौत हो जाने की सूचना दी। प्रांशू की करंट से हुई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के कुछ लोग रात में ही दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली में पोस्टमार्टम होने के बाद बृहस्पतिवार की देर शाम तक गंाव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। प्रांशू के घर पर गांव की महिलाएं और पुरुष जमा हैं।
पंकज मिश्र
[ad_2]
Source link