[ad_1]
कासगंज। अब कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियां इंटर तक अपनी पढ़ाई कर सकेंगी। शासन से जिला के तीन कस्तूरबा विद्यालयों को उच्चीकृत करने की मंजूरी दी गई है। इसी के साथ विभाग ने जमीन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है।
जिले में 8 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में अभी तक कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं को आवासीय सुविधा के साथ शिक्षा दी जा रही है। इन स्कूलों में लगभग 800 बालिकाएं शिक्षारत हैं। शासन इन स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को इंटर तक शिक्षा देने की तैयारी कर रहा है। ये स्कूल जिन स्थानों पर इस समय संचालित किए जा रहे हैं वहां इंटर तक की कक्षाओं के संचालित करने एवं आवास बनाने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। सहावर एवं गंजडुंडवारा में अलग से आवास बने हुए हैं। इन आवासों में कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर आवास की सुविधा दी जाती है। अब इन आवासों का उपयोग कस्तूरबा स्कूलों के लिए हो जाएगा। शेष छह स्कूलों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा। जबकि सभी आठ स्कूलों के लिए विद्यालय भवन का निर्माण होगा।
कस्तूरबा स्कूलों के नए भवन में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए शिक्षा एवं आवास की सुविधा रहेगी। एक स्कूल के भवन एवं आवास निर्माण पर लगभग 3 करोड़ रुपये तक खर्च आएगा। इन स्कूलों के भवन तैयार होने के बाद बालिकाओं को धीरे धीरे इंटर तक की शिक्षा मिलने लगेगी। जिससे इन स्कूलों की बालिकाओं को कक्षा 8 उत्तीर्ण करने के बाद अन्य स्कूलों में प्रवेश के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।
जिले में सभी आठ कस्तूरबा स्कूलों को उच्चीकृत कर इंटर तक की शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। भवन एवं आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजीव यादव, बीएसए
[ad_2]
Source link