[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 21 Jun 2023 12:27 AM IST
कासगंज। कासगंज से टनकपुर जाने वाली एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन रेलवे प्रशासन के द्वारा 22 जून से बंद कर दिया जाएगा। यह निर्णय यात्रियों की संख्या कम होने के कारण लिया गया है।रेलवे के द्वारा फरवरी में एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन कासगंज-टनकपुर के मध्य किया गया था। जिससे माता पूर्णागिरि मेले में दर्शन को आने जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतें न हों। फरवरी माह से 15 जून तक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मेले में पहुंचकर मातारानी के दर्शन किए। लेकिन अब यात्रियों की संख्या लगातार कम होती जा रही थी। पर्याप्त यात्रियों की संख्या न होने के कारण रेलवे के द्वारा मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 05451/05452 का संचालन बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है। 22 जून से संचालन को बंद कर दिया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 15 जून के बाद मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालु यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है। जिसके कारण रेलवे के द्वारा मेला स्पेशल ट्रेन को 22 जून से बंद किए जाने का निर्णण लिया गया है।
[ad_2]
Source link