[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 04 Jun 2023 12:10 AM IST
कासगंज। जिले के भिटौना गांव से कलश विसर्जन करने के लिए कछला गंगाघाट पहुंचे श्रद्धालुओं में छह गंगा स्नान करते समय डूबने लगे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने प्रयास करके 4 श्रद्धालुओं को तो बचा लिया। जबकि 2 श्रद्धालु गंगा की धारा के साथ बह गए। पीएसी और गोताखोर लापता श्रद्धालुओं की तलाश में जुटे हैं। बताते चले भिटोना गांव में भागवत कथा का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया था। जिसका समापन होने पर परंपरा के अनुसार कलश विसर्जन के लिए श्रद्धालु पूर्वाह्न के समय कछला गंगाघाट पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों पहुंचे। बताया जाता है कि ट्रॉली पर करीब 150 से अधिक श्रद्धालु सवार होकर कछला घाट पहुंचे थे। कलश विसर्जन के उपरांत सभी श्रद्धालु गंगा स्नान करने लगे। बताया जाता है कि छह श्रद्धालु कछला गंगाघाट से दूर जाकर स्नान कर रहे थे, स्नान करते समय वे सभी गहरे पानी में चले गए। इस घटना की जानकारी होने पर लोग मौके पर पहुंचकर चार को तो बचा लिए। लेकिन आनंद (25) पुत्र भरत सिंह व अभय (18) पुत्र उदयवीर निवासी भिटौना पानी में लापता हो गए। हादसे की सूचना पर बदायूं जिले की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीएसी की यूनिट को बुलाया गया। देर शाम तक लापता लोगों की तलाश होती रही। कछला थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि डूबकर लापता हुए युवकों की तलाश की जा रही है। गोताखोर और पीएसी तलाश में जुटी है।
[ad_2]
Source link