[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 11 Nov 2023 10:35 PM IST
कासगंज। बदायूं मार्ग पर भिटौना बिजली के निकट शनिवार की देर शाम रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया। बाइक सवार कासगंज से दिवाली की खरीदारी कर घर जा रहे थे। मौत की सूचना से घर में खुशी के माहौल में मातम छा गया।
शिवा (20) निवासी सैलई शनिवार को अपने साथी हीरालाल के साथ दिवाली की खरीदारी के लिए कासगंज आया था। खरीदारी के बाद वह वापस अपने घर जा रहा था। भिटौना बिजली के निकट पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शिवा गंभीर घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हीरालाल भी गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जब परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो परिजन व ग्रामीण दिवाली की तैयारियों को बीच में छोड़ दौड़ लिए। पुलिस ने शव का पंचनामा करने की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम को भेजा है।
[ad_2]
Source link