[ad_1]
करो या मरो की स्थिति में चुनाव लड़ेगी सपा
करहल। पीसीएफ चेयरमैन अदित्य यादव ने कहा कि 2024 के चुनाव के लिए सपा हर लोकसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। सपा लोकसभा चुनाव करो या मरो की स्थिति में लड़ेगी।
रविवार को करहल में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने हर समाज को गड्ढे में डालने का काम किया है। विपक्ष के मुख्य चेहरे के मुद्दे पर कहा कि यह व्यवस्था बाबा साहब ने दी थी कि चुने हुए सांसद ही अपने नेता को चुनें। कई चुनाव में चेहरे नहीं थे लेकिन बाद में चेहरा बना। 2002 से चेहरा नहीं बल्कि विचारों, मुद्दों और विकास कार्य को लेकर चुनाव हो रहे हैं। जिन पर सरकार बनती व बिगड़ती है। खुद के चुनाव लड़ने पर कहा कि पार्टी हाई कमान के निर्देश का पालन होगा। अगर 2024 में एक नहीं हुए तो निश्चित ही भाजपा सभी से वोट का अधिकार भी छीन लेगी। सोनू, गुलशन यादव, यतेंद्र यादव, सुभाषचंद्र, आशुतोष यादव, अफजाल, अवनीश यादव, सौरभ यादव, सनोज यादव मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link