[ad_1]
शिवाजी मार्केट में भरा गंदा पानी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजनगरी आगरा में कड़ाके की ठंड में हजारों लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। नाला काजीपाड़ा के चोक हो जाने के कारण लगातार दूसरे दिन शिवाजी मार्केट और बिजलीघर चौराहे पर गंदा पानी भरा है, जिससे दुकानदार और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार दोपहर तक जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होने पर गुस्साए व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
दुकानदारों ने बताया कि नाला चोक होने से सड़क पर गंदा पानी भर गया है। जलभराव के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं। दो दिन से दुकानदारी ठप है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर नाले की सफाई कर समस्या दूर नहीं की गई तो वह अपनी दुकानों की चाबी डीएम को सौंप देंगे। विरोध प्रदर्शन की जानकारी पर नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है।
[ad_2]
Source link