[ad_1]
मैनपुरी।
बकाया बिल जमा नहीं होने पर चलाए जा रहे कनेक्शन काटो अभियान का शनिवार को अधीक्षण अभियंता रवी प्रताप ने निरीक्षण किया। शहर के पंजाबी कॉलोनी, आजाद नगर, गांव ललूपुरा सहित सुल्तानगंज क्षेत्र में पहुंचकर अभियान की जानकारी ली।
भोगांव तथा सिविल लाइन उपखंड कार्यालय का निरीक्षण करके समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बकाये पर कटा कनेक्शन चलता मिला तो जेई निलंबित होंगे। खराब प्रदर्शन वाले लाइनमैनों की सेवा समाप्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी बकायेदार का कनेक्शन चलता नही मिले। 50 हजार रुपये से ऊपर के सभी घरेलू बकायेदार के मीटर उखाड़ लें। आटा चक्की, नलकूप, स्कूल, मील के बकायेदारों के ट्रांसफार्मर उतारे जाएं। शत प्रतिशत बकाए वाले गांव की बिजली आपूर्ति बंद की जाए। एसडीओ और जेई स्वयं पूर्व में बकाए पर कटे कनेक्शनों की चेकिंग करें। उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल उपलव्ध कराया जाए। टेबिल एवं स्टोर बिलिंग करने वाले रीडरों की सेवा समाप्त की जाए।
उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील क्षेत्रों में विद्युत चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस और पीएसी की मदद ली जाए। लक्ष्य पूर्ण नहीं होने पर अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई सहित संविदाकर्मी तक सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link