[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Nov 2023 12:52 AM IST
कासगंज /गंजडुंडवारा। कुंभ की तर्ज पर कादरगंज गंगा घाट पर लग रहे ककोड़ा मेले का शनिवार को डीएम सुधा वर्मा और एसपी सौरभ दीक्षित ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले शाही स्नान की तैयारियों का जायजा लिया। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था और घाट पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने मेला अधिकारी महावीर सिंह व अन्य अधीनस्थों को निर्देश दिए। कादरगंज गंगा घाट पर मेले में दोपहर को जिलाधिकारी और एसपी पहुचे। उन्होंने सबसे पहले कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने वाले शाही स्नान के लिए चयनित स्थान की व्यवस्थाओं को देखा। उसके बाद घाट पर गंगा किनारे गहरे पानी से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की गई बेरीकेडिंग का निरीक्षण किया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए स्नान के बाद चेंजिंग रूम, रात में ठहराव को रेन बसेरा, घाट पर प्रकाश की व्यवस्था और ठंड से बचाव को अलाव लगाने आदि के बारे में जाना। मेलाधिकारी को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सारे इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पटियाली के एसडीएम कुलदीप सिंह, अपर मुख्य अधिकारी महावीर सिंह, सीओ डीके पंत, गंजडुंडवारा के पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश चंद्र मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे। डीएम सुधा वर्मा ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मेला में गोताखोर तथा फ्लड यूनिट के जवान स्टीमर पर हर समय तैनात रहने चाहिए। मेले में आने वाले लोग भी सुरक्षा का ध्यान रखे। गंगा का बहाव तेज है इसलिए घाट पर चयनित स्नान स्थल पर ही स्नान करें। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि मेला में सुरक्षा के लिए 100 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। इसके अलावा महिला कांस्टेबिल और एक पीएसी प्लाटून को लगाया है। दो वोट पेट्रोलिंग करेगी।
[ad_2]
Source link