[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 16 Jul 2023 12:03 AM IST
किशनी। नगर के बीआरसी केंद्र पर शनिवार को कंपोजिट ग्रांट की ऑडिट के दौरान शिक्षकों ने हंगामा किया। ऑडिट कराने आए शिक्षकों ने बीआरसी पर हंगामा किया तो टीम वापस लौट गई। खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि कुछ शिक्षक बिना जांच के ही ऑडिट कराना चाहते थे। वहीं, शिक्षक नेताओं ने ऑडिट के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगाया है।
शासन द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में भेजी जाने वाली कंपोजिट ग्रांट का ऑडिट कराया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर शनिवार को किशनी विकास खंड के स्कूलों का ऑडिट होना था। शनिवार की सुबह ऑडिट टीम ने प्राथमिक विद्यालय नगला बिके, संग्रामपुर, रूपपुर बदनपुर कमलपुर जबापुर आदि विद्यालयों में पहुंचकर ऑडिट किया। टीम लौटकर बीआरसी पहुंची। इसी दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ दर्जनों की संख्या में शिक्षक बीआरसी पर आ पहुंचे। उन्होंने ऑडिट कर रहे अधिकारियों से बगैर कागजात चेक किए सत्यापन की बात कही।
इस पर ऑडिट कर रहे सुपरवाइजर एके श्रीवास्तव ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर शिक्षकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद ऑडिट कर रहे अधिकारी नाराज होकर कार्यालय से चले गए। ऑडिट टीम का कहना था कि जिन शिक्षकों ने हंगामा किया है उनकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी। दूसरी तरफ शिक्षक नेताओं का कहना था कि टीम अभिलेखों की जांच छोड़ ऑडिट के नाम पर खर्चा मांग रही थी। इसका संगठन के पदाधिकारियों ने विरोध किया तो टीम के सदस्य यहां से चले गए।
[ad_2]
Source link