[ad_1]
औंछा।
थाने में तैनात एक सिपाही ओवरलोड ट्रकों को निकलवाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। सोमवार को उसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इससे पूर्व भी एक सिपाही द्वारा अवैध वसूली का ऑडियो वायरल हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दोनों सिपाही स्थानांतरण के बाद भी थाने में जमे हुए हैं।
सोमवार को एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह ऑडियो औंछा थाने में तैनात एक सिपाही का बताया जा रहा है। सिपाही द्वारा क्षेत्र से ओवरलोड व अन्य गैर कानूनी काम करने वाले ट्रक आदि वाहनों को निकालने के नाम पर वसूली की बात की जा रही है। इतना ही नहीं वसूली का रुपया कभी नकद तो कभी ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर कराए जाने की बात भी ऑडियो में स्पष्ट हो रही है। इससे पूर्व भी थाने में तैनात एक सिपाही द्वारा घटतौली के मामले में पकड़े व्यक्ति को राहत दिलाने के नाम पर वसूली का ऑडियो वायरल हो चुका है। मामले की जांच तत्कालीन एसपी द्वारा सीओ कुरावली संजय वर्मा को सौंपी गई थी, लेकिन अभी तक उस पर भी न तो कोई कार्रवाई हुई न ही रिपोर्ट सामने आई है। लोगों का कहना है कि अवैध वसूली में लिप्त दोनों ही सिपाहियों का तबादला भी हो चुका है। इसके बाद भी दोनों अभी तक थाने में ही जमे हुए हैं।
मामला संज्ञान में आया है, मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विनोद कुमार, एसपी मैनपुरी।
[ad_2]
Source link