[ad_1]
11एमएनपी-24-भोगांव में एसडीएम को ज्ञापन देते ओबीसी महासभा के पदाधिकारी
– फोटो : MAINPURI
भोगांव। भारतीय ओबीसी महासभा ने उपजिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम निकाय चुनाव के आरक्षण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ओबीसी की जातिगत गणना कराने की मांग की गई है।
बुधवार को भारतीय ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय महासचिव श्रवण कुमार शाक्य के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा है कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं। इसमें ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रदेश सरकार की अपर्याप्त तैयारी व विधि सम्मत सर्वेक्षण नहीं कराने के कारण उच्च न्यायालय ने वर्तमान आरक्षण व्यवस्था पर रोक लगा दी है। प्रदेश सरकार की नीतियों के फलस्वरूप ओबीसी वर्ग के साथ गैर संवैधानिक व उनके अधिकारों के हनन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
विधि व्यवस्था बनाए रखने और ओबीसी वर्ग का नगर निकाय चुनाव में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराने के लिए बिना भेदभाव के सर्वेक्षण कराकर आरक्षण की व्यवस्था कराकर अतिशीघ्र चुनाव समय पर संपन्न कराने के साथ ही ओबीसी की जातिगत जनगणना भी कराने की मांग की है। इस मौके पर सतेंद्र शाक्य, मनोज कुमार, बृजेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, अमित सिंह, राजू मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link