[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 24 Jan 2023 12:45 AM IST
गंजडुंडवारा। एक ग्रामीण से मोबाइल कंपनी के ऑफर के नाम पर 91500 रुपये ठग लिए। ग्रामीण से दो अलग अलग खातों में धन लिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम मस्तीपुर निवासी ग्रामीण सिंटू के पास ठग ने 31 दिसंबर 2022 को फोन किया। ठग ने उसे बताया कि मोबाइल नेट वर्क कंपनी की ओर से तुम्हारे मोबाइल नंबर के लिए ऑफर आया है। ऑफर में 1500 रुपये देने पर 3.50 लाख रुपये एवं बाइक दी जाएगी। ग्रामीण ठग के झांसे में आ गया। उसने बताए गए खाते में मांगी गई धनराशि डाल दी। यह खाता सुशील के नाम से संचालित है। इसके बाद ठग ने फिर दूसरे नंबर से फोन करके इसके बाद ठग ने फिर से फोन करके 10000 रुपये की मांग की। उसने लता के नाम से संचालित खाता का नंबर दिया जिसमें रकम जमा कर दी गई। इसके बाद ठग ने कई बार फोन करके 80000 रुपये की मांग की। ग्रामीण ने यह रकम भी खाते में जमा कर दी गई। जब ठग द्वारा बताई गई धनराशि खाते में नहीं आई तो ग्रामीण ने नंबरों पर फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद ग्रामीण पुलिस को मामले की तहरीर दे दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।
[ad_2]
Source link