[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Dec 2023 11:41 PM IST
कासगंज। ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के आवेदनों का ई-डिस्ट्रिक के माध्यम से निस्तारण करने में जनपद प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए लगातार इसी तरह काम करने हेतु प्रेरित किया है।जिलाधिकारी सुधा वर्मा व अपर जिलाधिकारी डाॅ. वैभव शर्मा ने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। जिसके माध्यम से जनसामान्य को अपने विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्राप्त होते हैं। जनसामान्य के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन प्रमाणपत्रों के समय से जारी करने के लिए शासन में विभिन्न स्तर से लगातार निगरानी और समीक्षा की जाती है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंशुल माहेश्वरी ने बताया कि जिले में नवंबर माह में कुल 11327 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 11044 आवेदनों को निस्तारित किया जा चुका है। शेष आवेदन माह के अंतिम दिनों में प्राप्त हुए हैं जो अभी जांच की प्रक्रिया में हैं। ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में 97.50 फीसदी निस्तारण के साथ जिला प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान पर बना हुआ है। जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे लगातार इसी तरह काम करते हुए जिले को अग्रणी बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
[ad_2]
Source link