[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 02 Dec 2023 11:48 PM IST
कासगंज। जिले में बोर्ड परीक्षा केंद्र की प्रस्तावित सूची पर आई आपत्तियों के निस्तारण के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों तहसील के एसडीएम को शिकायतों के निस्तारण के लिए जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार तक जांच का कार्य पूरा होगा। डीएम की अध्यक्षता में बनी नौ सदस्यीय समिति रिपोर्ट आने के बाद शिकायतों का निस्तारण कर अपनी रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजेगी।जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के लिए 64 केंद्र प्रस्तावित किए गए है। इस सूची पर 75 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। जिसमें सबसे अधिक आपत्तियां परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर हैं। इसके अलावा परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बदलने, परीक्षा केंद्र को हटाने सहित अन्य आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। जो आपत्तियां आई है उनका भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। तीनोंं तहसीलों के एसडीएम मौके पर जाकर स्कूलों का सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई 9 सदस्यीय समिति को सौंपेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके मौर्य ने बताया कि आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए एसडीएम को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद समिति अपनी आख्या के साथ रिपोर्ट यूपी बोर्ड को भेजेगी। इसके बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।
[ad_2]
Source link