[ad_1]
एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में मैमोग्राफी मशीन खराब हो गई है। इससे स्तन कैंसर व गांठों की जांच नहीं हो पा रही है। बिना जांच कराए 20 से अधिक मरीजों को रोजाना लौटना पड़ रहा है। वहीं गंभीर मरीजों को निजी सेंटर में जांच करानी पड़ रही है।
एसएन के रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटर में मैमोग्राफी मशीन तीन दिन से खराब है। यहां स्तन कैंसर, गांठ समेत इसी तरह के अन्य रोग की जांच की जाती है। यहां आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़ समेत आसपास अन्य जिलों से मरीज आते हैं। मशीन खराब होने के कारण बिना जांच के ही मरीजों को लौटना पड़ रहा है। हालत गंभीर वाले मरीज निजी सेंटर में जांच कराने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में उफान पर यमुना: एक बार फिर बाढ़ की दहशत में लोग…रातों की नींद उड़ी; हाई अलर्ट जारी
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मैमोग्राफी मशीन गारंटी समय में है, संबंधित कंपनी के इंजीनियरों को ठीक कराने के लिए कह दिया है। दो-तीन दिन में मशीन ठीक हो जाएगी। मशीन के दानदाता डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि मैमोग्राफी मशीन को ठीक कराने के लिए कंपनी के अधिकारियों से बात हो गई है।
यह भी पढ़ेंः- आगरा इनर रिंग रोड मामला: सीएम बोले- किसानों को अधिग्रहित जमीन वापस करें…या फिर वर्तमान दर पर करें भुगतान
एसएन में मैमोग्राफी कराने पर करीब 240 रुपये का खर्च आता है। वहीं निजी सेंटर पर मैमोग्राफी कराने पर करीब 1500 रुपये लगते हैं। दोनों जगह में अंतर ज्यादा होने की वजह से एसएन में ज्यादा लोग आते हैं।
ये बोले मरीज :
मथुरा से आईं रश्मि ने बताया कि मैमोग्राफी करानी थी, जांच कराने के लिए सेंटर गई तो वहां स्टाफ ने बताया कि अभी मशीन खराब है, कुछ दिन बाद जांच कराने आना।
यह भी पढ़ेंः- बुझ गए चिराग: पानी से उफनाए तालाब में डूबने लगे नौ बच्चे, दो की मौत और सात को बचाया गया; मची चीख-पुकार
आगरा के ही टेढ़ी बगिया निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि पत्नी की मैमोग्राफी होनी थी, एसएन में मशीन खराब थी। बताया कि ठीक होने में पांच-आठ दिन लगेंगे, ऐसे में निजी सेंटर पर जांच कराई।
[ad_2]
Source link