[ad_1]
एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में सीनियर ब्वॉयज हॉस्टल (एसबीएच) में नए साल के जश्न की पार्टी में जूनियर ने सीनियर को पीट दिया। इसमें सीनियर को चोटें लगी हैं। घटना की शिकायत पर प्राचार्य ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को जांच सौंपी है। न्यू ईयर पार्टी के लिए कॉलेज प्रशासन से अनुमति ली थी या नहीं, इसकी भी जांच बोर्ड की टीम करेगी।
मामला 31 दिसंबर की मध्य रात्रि का है। कॉलेज परिसर में स्थित एसबीएच में छात्रों ने नए साल की पार्टी की। इसमें 2016 बैच के छात्र और रेजिडेंट में कहासुनी हो गई। इसमें 2016 बैच के मेडिकल छात्र ने अपने सीनियर रेजिडेंट (परास्नातक छात्र) को पीट दिया। उन्हें चेहरे समेत अन्य जगह चोटें लगीं। सोमवार को कॉलेज खुलने पर रेजिडेंट ने प्राचार्य से शिकायत की है। अभी रेजिडेंट ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने के बाद प्राचार्य ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को जांच करने के लिए कहा है।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि गलतफहमी होने पर मारपीट हो गई थी। 2016 बैच के मेडिकल छात्र पर रेजिडेंट को पीटने का आरोप है। वैसे दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, फिर भी प्रॉक्टोरियल बोर्ड से जांच करा रहे हैं। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. टीपी सिंह ने बताया कि समिति के सदस्यों ने दोनों पक्षों को बुलाकर जानकारी ली है। मंगलवार को दोनों पक्षों को बुलाकर बयान दर्ज करवाएंगे। पार्टी के लिए अनुमति के बारे में भी जांच की जाएगी।
[ad_2]
Source link