[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Nov 2023 12:46 AM IST
कासगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन 7 से 10 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। संगठन की स्थानीय इकाई ने शनिवार को अधिवेशन के संबंध में एक पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को 4 दिवसीय अधिवेशन के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनसे इसमें शामिल होने की अपील भी की गई। केएल कॉलेज में शनिवार को हुए पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान प्रांत सह मंत्री तेजेंद्र लोधी ने कहा राष्ट्रीय अधिवेशन 7 से 10 दिसंबर तक इंद्रप्रस्थ नगर दिल्ली टेंट सिटी में आयोजित किया जाएगा। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के अमृत वर्ष का अधिवेशन है। विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष पूर्ण कर चुकी है। चार दिवसीय अधिवेशन में देशभर से विद्यार्थी परिषद के 10000 कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिला विस्तारक आंशिक शंखधार ने कहा अधिवेशन में जनपद से 20 कार्यकर्ता शामिल होंगे।
[ad_2]
Source link