[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की एमबीबीएस परीक्षा में बुधवार को भी नकल पकड़ी गई। मथुरा के केएम मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने एप्रन और हाथ पर नकल लिख रखा था। आंतरिक उड़नदस्ते ने निरीक्षण के दौरान पकड़ा और कार्रवाई की।
निरीक्षण के लिए पहुंचा था आंतरिक दस्ता
विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) में एमबीबीएस की परीक्षाएं हो रही हैं। बुधवार को एमबीबीएस सेकंड प्रोफेशनल के विद्यार्थियों की फार्माकोलॉजी द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। परीक्षा शुरू होने के करीब दो घंटे के बाद आंतरिक दस्ता निरीक्षण के लिए पहुंचा।
एप्रन और हाथ पर लिखी थी नकल
मथुरा के केएम मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने एप्रन और हाथ पर नकल लिखी हुई थी। उसे पकड़ा गया। वहीं, सोमवार को भी एमबीबीएस की परीक्षा में नकल का मामला पकड़ा गया था। छात्र ने प्रवेशपत्र पर नकल लिख रखा था।
छात्रा के खिलाफ कार्रवाई की गई
संस्थान के निदेशक प्रो. मनु प्रताप ने बताया कि छात्रा के खिलाफ नकल (अनफेयर मीन) में कार्रवाई की गई। उसकी कॉपी के साथ एप्रन को बुक कर दिया गया। रिपोर्ट परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में भेज दी गई। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link