[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 21 Dec 2023 12:15 AM IST
कासगंज। निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 530 बी की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया सवालों के घेरे में हैं। भू-स्वामी भूमि अधिग्रहण को दोषपूर्ण बताते हुए अधिग्रहण अधिसूचना में संशोधन की मांग उठा रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने बुधवार को सदर विधायक देवेंद्र राजपूूत को ज्ञापन देकर इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। भू-स्वामियों ने आक्रोश जताते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन, धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। उनका आरोप है कि उनकी आपत्तियों को भी संतोषजनक तरीके से नहीं सुना जा रहा। उन्होंने बताया कि ग्राम ज्याउद्दीनपुर,मामों, गोरहा पर आवासीय, वाणिज्यिक भवन, भूखंडों को अधिग्रहण की अधिसूचना में कृषि भूमि दर्शा दिया गया है। भूमि का प्रकार दर्शाने से पूर्व कोई भौतिक सर्वेक्षण नहीं किया गया। कई वर्षों से दुकान मकान बने हुए हैं। भूखंडों की बाउंड्री बनी हुई है। सड़क इंटरलॉकिंग, पक्के गेट, सीवर बिजली की लाइनें मौजूद हैं। इसके बावजूद आवासीय एवं अकृषक भूमि को कृषि भूमि दर्शा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिसूचना में भूमि के वास्तविक प्रकार को दर्ज किया जाए।
[ad_2]
Source link