[ad_1]
अवैध निर्माण को ध्वस्त करता हुआ एडीए का बुलडोजर
– फोटो : प्राधिकरण
विस्तार
आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के अधिकारियों ने ताजनगरी फेज-2 में प्राधिकरण के 10 भूखंडों को कब्जामुक्त करवाया। इन भूखंड की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। वहीं नगला पदी मौजा में एसआरके मॉल के सामने अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को सील किया गया।
एडीए वीसी चर्चित गौड़ ने बताया कि ताजनगरी फेज-2 आवासीय योजना में लोगों ने 10 भूखंडों पर लंबे समय से कब्जा किया गया हुआ था। शुक्रवार को पुलिस टीमों के साथ अवैध कब्जों को हटाया गया। अब इन भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।
दूसरी ओर प्रवर्तन टीमों ने हाईवे पर रुनकता स्थित 1200 वर्ग मीटर की अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की। इसके अलावा हाईवे पर ही एसआरके मॉल के सामने भी एक अनाधिकृत निर्माण को सचल दस्ते ने सील किया। यहां बिना स्वीकृति के निर्माण किया गया था।
[ad_2]
Source link